---Advertisement---

गुरुकुल कुटाम में जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां जोरों पर

On: July 28, 2025 2:45 AM
---Advertisement---

सिल्ली :- भक्ति वेदांत गुरुकुल कुटाम में आगामी जन्माष्टमी को लेकर भव्य तैयारियां जोरों पर है। कारीगरों द्वारा भक्तों के स्वागत को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। बताते चलें कि लगभग 180 गांवों में संकीर्तन के माध्यम से निमंत्रण दिया जा रहा है जिससे पूरा क्षेत्र कृष्णमय हो उठा है। इस वर्ष जन्माष्टमी 16 अगस्त दिन शनिवार को मनाया जाएगा।वहीं श्री कृष्ण के स्वागत के लिए विशाल व आकर्षक पंडाल तैयार किया जा रहा है जिसमें रात्रि के चुने हुए शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उत्सव के निमंत्रण हेतु 180 गांवों में लगातार कीर्तन,झांकी और भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है जिससे दूर-दूर तक धार्मिक वातावरण तैयार किया जा सके।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now