---Advertisement---

गढ़वा में सांसद खेल महोत्सव की तैयारियां तेज, विभिन्न खेलों के आयोजन पर मंथन

On: September 21, 2025 7:24 PM
---Advertisement---

Garhwa: गढ़वा परिसदन भवन में आज माननीय सांसद महोदय के निर्देश पर गढ़वा जिला खेल संघ के पदाधिकारियों के साथ सांसद खेल महोत्सव के आयोजन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।


बैठक में यह निर्णय लिया गया कि गढ़वा जिले के खिलाड़ियों को एक बेहतर मंच उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि वे अपनी प्रतिभा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर दिखा सकें। इसके लिए जिले में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में पलामू सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा, गढ़वा जिला सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार चौबे, डाल्टनगंज से आए खेल संघ पदाधिकारी सनत चटर्जी, प्रसनजीत बनर्जी, सुमित बरमन, दीपक तिवारी सहित गढ़वा जिला खेल संघ के रामाशंकर सिंह, सत्येंद्र यादव, जेम्स बाड़ा, धर्मेंद्र कुमार पाल, मनोज संसाई, जगन्नाथ राम, परिणीता तिर्की, जय गोविंद ठाकुर, सविता कुमारी आदि उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now