---Advertisement---

रायडीह: गोपाष्टमी पर्व की तैयारियां पूरी

On: November 5, 2024 3:11 AM
---Advertisement---

सागर मिश्रा

रायडीह (गुमला): भवानी शंकर शिव मंदिर प्रांगण सुरसांग  करंजकुर में गोपाष्टमी पूजा समिति की अंतिम बैठक संपन्न हुआ। मेला की सम्पूर्ण तैयारी कर लिया गया है।


अयोजन समिति के द्वारा 8 नवंबर दिन शुक्रवार को विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया है। जिसके बाद लगातार 24 घंटा का अखंड नाम कीर्तन किया जाएगा। समिति के द्वारा समस्त सनातन धर्म के लोगों को इस विराट धार्मिक आयोजन में भाग लेने के लिए निमंत्रण है ताकि कार्तिक महीने की पावन अवसर पर धर्म के कार्य में सम्मिलित होकर पुण्य का भागी बने। दूसरे दिन अखंड नाम समापन के पश्चात महाभंडारा का आयोजन किया जाएगा।

श्री गोपाष्टमी पूजा के संस्थापक श्री दिगंबर मिश्रा ने कहा गौ माता में समस्त देवी देवताओं का वास होता है गो पूजा करने से सभी देवी देवताओं की  पूजा हो जाती हैं, हमारे सनातन धर्म में गौ माता का स्थान सबसे ऊंचा माना गया है, प्रातः गौ के दर्शन मात्र से हमारे सभी रोग दूर हो जाते हैं l सभी कोई घर में कम से कम एक देशी गाय जरूर रखें। गाय से धर्म, अर्थ और मोक्ष का मार्ग है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now