लातेहार: बालूमाथ प्रखंड के बसिया पंचायत अंतर्गत नगड़ा ग्राम के बेलवाड़ीह टोला में 29 जून से प्रारम्भ होने वाली सात दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिसे लेकर कल शनिवार को गाजे बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह कल शोभा यात्रा बेलवाड़ीह टोला स्थित यज्ञ शाला मंडप परिसर से प्रारंभ होकर नगड़ा ग्राम का भ्रमण करते हुए गुजरेगी।

इस रुद्र महायज्ञ को लेकर मंदिर की साज सज्जा के साथ-साथ विशाल यज्ञशाला मंडप और मंच का निर्माण किया गया है। वहीं इस महायज्ञ में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं के लिए आयोजन समिति द्वारा भंडारे की व्यवस्था की गई है।
