---Advertisement---

नगड़ा बेलवाड़ीह में सात दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ को लेकर तैयारियां पूरी, शनिवार को निकाली जाएगी कलश शोभायात्रा

On: June 28, 2024 2:32 PM
---Advertisement---

लातेहार: बालूमाथ प्रखंड के बसिया पंचायत अंतर्गत नगड़ा ग्राम के बेलवाड़ीह टोला में 29 जून से प्रारम्भ होने वाली सात दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिसे लेकर कल शनिवार को गाजे बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह कल शोभा यात्रा बेलवाड़ीह टोला स्थित यज्ञ शाला मंडप परिसर से प्रारंभ होकर नगड़ा ग्राम का भ्रमण करते हुए गुजरेगी।

इस रुद्र महायज्ञ को लेकर मंदिर की साज सज्जा के साथ-साथ विशाल यज्ञशाला मंडप और मंच का निर्माण किया गया है। वहीं इस महायज्ञ में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं के लिए आयोजन समिति द्वारा भंडारे की व्यवस्था की गई है।

वहीं यज्ञ शाला मंडप के आसपास के क्षेत्र में बच्चों के साथ-साथ बड़ों की मनोरंजन के लिए तारा माची झूला, ब्रेक डांस झूला आदि के साथ-साथ कई खिलोने, मनोरंजन, श्रृंगार आदि सामग्रियों की दुकानें लगाई गई है। जो 29 जून दिन शनिवार की दोपहर से प्रारंभ हो जाएगी। इस महायज्ञ को लेकर बसिया पंचायत क्षेत्र के साथ-साथ आसपास की ग्रामीण क्षेत्रों में उत्सव के ख़ुशी का माहौल देखने को मिल रहा है और लोग बढ़ चढ़कर भाग ले इसे लेकर इस क्षेत्र के लोग अपने सगे संबंधियों को महायज्ञ में भाग लेने को लेकर आमंत्रित करते दिख रहे हैं।

यज्ञ के सफल संचालन के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रदीप यादव, उपाध्यक्ष राजेंद्र साहू, सचिव संतोष यादव, उप सचिव निश्चय कुमार, कोषाध्यक्ष प्रेम शंकर प्रसाद, उपकोषाध्यक्ष सुरेश यादव के साथ-साथ गिरधारी यादव, कृष्णा साहू, रघु यादव, जगदीश यादव, फुलदेव यादव, मुकेश साहू, देवनारायण यादव,राजेश साव, विजय प्रसाद, संजय यादव, मनोज यादव, राजेश यादव, अनिल प्रसाद, श्याम कुमार समेत कई लोग सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now