मुर्शिदाबाद (प. बंगाल): तृणमूल कांग्रेस से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर शनिवार को बेलडांगा के मोरादघी इलाके में ‘बाबरी मस्जिद शैली’ की मस्जिद की आधारशिला रखने की तैयारी में जुटे हैं। उनके समर्थक सुबह से ही सिर पर ईंट लेकर आयोजन स्थल की ओर बढ़ने लगे हैं। पूरे इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
हाईकोर्ट ने रोक से किया इंकार, शांति बनाए रखने की जिम्मेदारी सरकार पर
शुक्रवार को कोलकाता हाईकोर्ट ने मस्जिद निर्माण स्थल पर होने वाले कार्यक्रम पर रोक लगाने से साफ इनकार कर दिया। अदालत ने टिप्पणी की कि शिलान्यास समारोह के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी होगी। एक जनहित याचिका में आरोप लगाया गया था कि यह आयोजन क्षेत्र की सांप्रदायिक सद्भावना को प्रभावित कर सकता है। याचिका में कबीर के खिलाफ उनके कथित भड़काऊ बयानों पर भी कार्रवाई की मांग की गई थी।
3,000 से अधिक जवान तैनात, केंद्रीय बलों की 19 टीमें मैदान में
हाईकोर्ट के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने बेलडांगा और रानीनगर थाना क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी है। तैनाती में शामिल हैं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की 19 टीमें RAF, BSF, स्थानीय पुलिस सहित कुल 3,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी। प्रशासन ने आयोजन स्थल को घेराबंदी कर पूरी जगह को नियंत्रित क्षेत्र घोषित किया है।
कबीर की दावेदारी: तीन लाख लोगों की भीड़, सऊदी अरब से मौलवियों के पहुंचने की उम्मीद
विधायक हुमायूं कबीर ने दावा किया कि शनिवार को 25 बीघा जमीन पर बने आयोजन स्थल पर करीब तीन लाख लोग जुटेंगे।
आयोजकों ने बताया कि सऊदी अरब से दो काजी शनिवार सुबह कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरेंगे। उन्हें विशेष सुरक्षा काफिले के साथ बेलडांगा लाया जाएगा। कबीर ने कहा कि कार्यक्रम सुबह 10 बजे कुरान की आयतों के साथ शुरू होगा, जिसके बाद दोपहर में शिलान्यास होगा।
राष्ट्रीय राजमार्ग-12 के पास आयोजित इस कार्यक्रम की तैयारी किसी बड़े राजनीतिक मेगा शो जैसी दिख रही है। भोजन का भव्य इंतजाम किया गया है। मुर्शिदाबाद की सात कैटरिंग एजेंसियों को शाही बिरयानी बनाने का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। मेहमानों के लिए 40,000 भोजन पैकेट, स्थानीय लोगों के लिए 20,000 पैकेट तैयार किए गए हैं। 150×80 फुट का विशाल मंच तैयार किया गया है। लगभग 400 मेहमानों के बैठने की क्षमता है। पूरे आयोजन का कुल बजट 60–70 लाख रुपये बताया जा रहा है।
राज्यपाल और भाजपा की प्रतिक्रियाएं
राज्यपाल का संदेश: अफवाहों से दूर रहें
राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने शुक्रवार को बंगालवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने राज्य सरकार को सुनिश्चित करने को कहा कि कहीं कोई अशांति न हो और कानून-व्यवस्था बनी रहे। राज्यपाल ने लोक भवन में 24×7 काम करने वाला ‘एक्सेस प्वाइंट सेल’ बनाने के निर्देश भी दिए।
अर्जुन सिंह ने दी चेतावनी
बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने कबीर को चेतावनी देते हुए कहा, अगर वह बाबरी मस्जिद बनाने की कोशिश करेंगे तो उन्हें बाबर के पास भेज दिया जाएगा। यह सब नाटक है। कोई ‘बाबरी’ नाम नहीं ले सकता, यह संविधान का अपमान है। उन्होंने साफ कहा कि कार्यक्रम होने नहीं दिया जाएगा।
TMC ने कबीर को किया सस्पेंड
हुमायूं कबीर ने 25 नवंबर को 6 दिसंबर को शिलान्यास करने की घोषणा की थी। इसी दिन 1992 में अयोध्या में बाबरी मस्जिद का ढांचा ढहाया गया था। इसके बाद 4 दिसंबर को TMC ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया।
पूरे विवाद के बीच बेलडांगा की 25 बीघा जमीन पर आज होने वाला यह आयोजन न सिर्फ राजनीतिक रूप से संवेदनशील है, बल्कि प्रशासनिक स्तर पर भी बड़ी चुनौती साबित हो रहा है। शिलान्यास होगा या नहीं यह तो समय बताएगा, लेकिन फिलहाल पूरा इलाका अलर्ट पर है और सभी की नजरें बेलडांगा पर टिकी हुई हैं।
बंगाल में आज बाबरी मस्जिद की नींव रखने की तैयारी, हुमायूं कबीर के समर्थक सिर पर ईंट लेकर निकले














