---Advertisement---

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने त्रिवेणी संगम में लगाई पवित्र डुबकी, पक्षियों को खिलाया दाना

On: February 10, 2025 6:31 AM
---Advertisement---

Maha Kumbh 2025: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को प्रयागराज महाकुंभ पहुंची। उन्होंने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना की। इसके बाद प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाया। इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहे।

राष्ट्रपति भवन की ओर से पहले जारी किए एक बयान में कहा गया था कि पवित्र स्नान के बाद राष्ट्रपति मुर्मू अक्षयवट और हनुमान मंदिर में दर्शन भी करेंगी। इसके अलावा वह डिजिटल कुंभ अनुभव केंद्र का भी दौरा करेंगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रपति के साथ अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर जाएंगे।

मौनी अमावस्या के बाद एक बार फिर प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। सड़कों से लेकर रेलवे स्टेशनों पर काफी भीड़ देखी जा रही है। शहर के अंदर और बाहर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। अभी तक करीब 44 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now