---Advertisement---

सिसई: स्वास्थ्य मंत्री और कृषि मंत्री से मिले जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष

On: December 10, 2024 3:48 PM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई (गुमला): गुमला जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आजाद अंसारी एवं सिसई प्रमुख मीना टोप्पो ने झारखंड सरकार के नवनियुक्त स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, तथा कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से मुलाकात किये और उनके नये पदभार ग्रहण करने पर बधाईयाँ दी। साथ ही गुमला जिला की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर वस्तु स्थिति से अवगत कराया।

डॉ इरफान अंसारी ने पदभार संभालते ही स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरस्त करने की दिशा में पहल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जो भी कमियां हैं ,उसे दूर करने का काम किया जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को जनहित में शत प्रतिशत क्रियान्वयन किया जाएगा और जो भी अस्पताल कोताही बरतेंगे। उस पर कड़ी करवाई किया जाएगा। वहीं कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले किसानों को समय पर बीज उपलब्ध कराना और अपने विभाग से ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभ पहुंचाना मेरी प्राथमिकता रहेगी। साथ ही युवाओं और महिलाओं को सशक्त बनाना मेरी प्राथमिकता रहेगी और कृषि एवं गन्ना विकास को झारखंड में बढ़ावा दिया जाएगा। हर जिले का दौरा कर वहां के किसानों से मिलकर उनकी स्थिति को देखने का काम करेंगे ताकि सरकार द्वारा उनकी उन्नति और विकास के लिए उपयुक्त योजना तैयार किया जा सके।

मौके पर सिसई विधानसभा युवा अध्यक्ष सह उप प्रमुख निलेश उरांव, साबिर अली एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now