महेश्वर साहू के बयान पर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन ने जताया विरोध

ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा :-अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन गढ़वा इकाई के अध्यक्ष रविंद्र जायसवाल की अध्यक्षता में शगुन बैंकट हॉल टंडवा में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से गढ़वा जिला के 18 वैश्य समाज के उपजाति के अध्यक्ष पदाधिकारी प्रतिनिधि उपस्थित थे प्रेस कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य कल गढ़वा में महेश्वर साहू जो अपने आप को केंद्रीय अध्यक्ष करते हैं हम सब को नहीं पता है,

लेकिन उनके द्वारा जो बयान दिया गया वह बहुत ही निंदनीय था पहले तो 3 दिन से गढ़वा में आए थे लेकिन हमारे गढ़वा में वैश्य समाज के पुरनचंद जी का प्रतिमा लगा हुआ है पिछड़ा समाज के कर्पूरी ठाकुर का प्रतिमा लगा हुआ है उस पर उन्होंने माल्यार्पण करना उचित नहीं समझा उसके अलावा यहां पर किसी भी वैश्य समाज के अध्यक्ष सचिव को खबर नहीं करते हैं और अपने मन से एक कमेटी का विस्तार करते हैं जो सरासर गलत है निंदनीय है महेश्वर साहू कांग्रेस पार्टी ज्वाइन किए हैं इसलिए वह भाजपा के विरुद्ध बयान दे रहे हैं!

महासम्मेलन कभी भी कोई पार्टी विशेष का बात नहीं करता है हम लोग समाज हित का काम करते हैं समाज हित का बात करते हैं और वैश्य समाज के अनेकों मेधावी छात्र खेल के क्षेत्र में उत्तीर्ण हुए हैं उच्च शिखर पर पहुंचे हैं तो जिला अध्यक्ष रविंद्र जायसवाल के द्वारा उन्हें सम्मान करने का काम किया गया है!

अभी कुछ दिन पूर्व वैश्य समाज की एक महिला को विशेष समुदाय के द्वारा पीटने का काम किया गया पिछड़ा समाज के एक युवक करण चंद्रवंशी को पीटने का कार्य किया गया लेकिन उसकी खोज खबर महेश्वर साहू के द्वारा लिया नहीं गया सबसे ज़्यादा वैश्विक का दुर्गति इस सरकार में हुआ है ख़ास कर गढ़वा विधानसभा में गढ़वा ज़िला में वैश्य समाज के 18 उपजाति निवास करते हैं!

उनके सभी अध्यक्ष का नाम नहीं जानते होंगे महेश्वर साहू और वह व्यक्ति विशेष का गुणगान कर यहां के वैश्य समाज को दीगभ्रमित करने का काम कर रहे हैं ऐसे लोगों को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन बहिष्कार करती है और आने वाला समय में अगर वह नहीं सचेत होते हैं तो उन्हें गढ़वा से खड़ेरहने का कार्य किया जाएगा गढ़वा जिला के सारे वैश्य जागरुक है समझदार हैं महेश्वर साहू समाज के ठेकेदार बनते हैं उन्हें इस मंच के माध्यम से चेतावनी देने का काम कर रहे हैं की वैश्य हित का बात करें अगर कोई वैश्य का बेटा चुनाव लड़ता है!

उसके बारे में उन्हें चर्चा करना चाहिए था ना कि किसी पार्टी का चर्चा करना चाहिए था मौके पर उपस्थित कसौधन समाज के जिला अध्यक्ष उमेश कश्यप तेली समाज के अध्यक्ष मनीष कश्यप कमलापुरी समाज के अध्यक्ष मनीष कमलापुरी अग्रहरि समाज के प्रतिनिधि राकेश शंकर गुप्ता केसरी समाज से सुप्रीत केसरी रौनियार समाज से हीरा गुप्ता पटवा समाज से मनोज पटनायक दयाशंकर गुप्ता रामनारायण सोनी चंदन जायसवाल राजकुमार गुप्ता लखन गुप्ता मुरली श्याम सोनी संतोष कश्यप टिंकू गुप्ता शुभम गुप्ता शुभम केसरी राजकुमार मद्धेशिया सुनील गुप्ता अजय लाल मुकेश कुमार गिरधारी सोनी सोनू कुमार अन्य लोग उपस्थित हैं!

JV

JV

अमेरिका के मैनहट्टन में गोलीबारी, पुलिस अधिकारी समेत 4 की मौत; हमलावर भी मारा गया

Midtown Manhattan shooting: अमेरिका के न्यूयॉर्क सीटी के मैनहट्टन में सोमवार, 28 जुलाई की शाम…

27 minutes

झारखंड के 13 जिलों में आज भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Jharkhand Weather: मंगलवार 29 जुलाई 2025 को राजधानी रांची सहित झारखंड के 13 जिलों में…

53 minutes

आफताब अंसारी हत्याकांड को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रतिनिधिमंडल ने की डीजीपी से मुलाकात

रांची: रामगढ़ के आफताब अंसारी हत्याकांड को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के…

1 hour

आज का राशिफल 29 जुलाई 2025 , मंगलवार

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)आज आपका दिन अच्छा व खुशनुमा…

1 hour

रांची: झारखंड कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की बैठक, प्रभारियों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

रांची: झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग की ओर से नवनियुक्त जिला प्रभारियों की एक…

1 hour

यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की मौत की सजा रद्द, ग्रैंड मुफ्ती के ऑफिस ने की पुष्टि

नई दिल्ली: यमन ने भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की मौत की सजा रद्द कर दी…

2 hours