प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा ऐलान: 2025 के अंत तक आएगा पहला मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप, 6G और EV निर्यात पर भी जोर

On: August 24, 2025 8:11 AM

---Advertisement---
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इकोनॉमिक टाइम्स वर्ल्ड लीडर्स फोरम 2025 में भारत के तकनीकी भविष्य को लेकर कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि देश का पहला मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप इसी साल के अंत तक बाजार में उपलब्ध होगा। इसके साथ ही उन्होंने 6जी नेटवर्क और इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) के क्षेत्र में भारत की तेजी से हो रही प्रगति पर भी प्रकाश डाला।
दशकों पुरानी कमी अब पूरी
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने दशकों पहले सेमीकंडक्टर निर्माण का मौका गंवा दिया था, लेकिन अब तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है। उन्होंने कहा, “50-60 साल पहले ही भारत में सेमीकंडक्टर निर्माण शुरू हो सकता था, लेकिन हमने वह अवसर गंवा दिया। लंबे समय तक वही स्थिति बनी रही। आज हमने हालात बदल दिए हैं। भारत में सेमीकंडक्टर से जुड़ी फैक्ट्रियां लगनी शुरू हो चुकी हैं और पहला स्वदेशी चिप इसी साल के अंत तक बाजार में आ जाएगा।”
मेड इन इंडिया 6जी नेटवर्क
प्रधानमंत्री मोदी ने टेलीकॉम टेक्नोलॉजी में हो रहे काम का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि भारत तेजी से 6जी नेटवर्क विकसित करने की दिशा में काम कर रहा है। उन्होंने कहा – “हमारा फोकस है कि भारत दुनिया की तकनीकी प्रगति के साथ कदम से कदम मिलाकर चले। मेड इन इंडिया 6जी नेटवर्क इसका हिस्सा है।”
पीएम मोदी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) के क्षेत्र को भारत की अगली बड़ी सफलता करार दिया। उन्होंने बताया कि भारत अब दुनिया के 100 देशों में EV निर्यात करने जा रहा है। इस संबंध में एक बड़ा कार्यक्रम 26 अगस्त 2025, मंगलवार को आयोजित किया जाएगा। “भारत जल्द ही इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में वैश्विक ताकत बनने जा रहा है। हम सिर्फ घरेलू जरूरतों को पूरा नहीं कर रहे, बल्कि 100 देशों को EV निर्यात की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।”
क्यों अहम है यह घोषणा?
सेमीकंडक्टर चिप किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस – मोबाइल, लैपटॉप, कार, और AI तकनीक – की रीढ़ मानी जाती है। भारत का इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग दोनों के लिए मील का पत्थर है। 6जी नेटवर्क भारत को डिजिटल क्रांति में और आगे ले जाएगा, जिससे हाई-स्पीड इंटरनेट, स्मार्ट सिटी, AI, रोबोटिक्स और IoT जैसी तकनीकों को नई गति मिलेगी।
EV निर्यात भारत को न सिर्फ क्लीन एनर्जी मिशन में वैश्विक नेतृत्व देगा, बल्कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में भी एक मजबूत खिलाड़ी बनाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी की यह घोषणा भारत की तकनीकी और औद्योगिक क्षमताओं की नई दिशा की ओर इशारा करती है। मेड इन इंडिया चिप, 6जी नेटवर्क और EV निर्यात – ये तीनों घोषणाएं भारत को न सिर्फ आत्मनिर्भर बनाने बल्कि वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाने में अहम साबित हो सकती हैं।