ख़बर को शेयर करें।

अजीत कुमार रंजन

बिरबंधा(गढ़वा):- प्रखंड अंतर्गत बिरबंधा पंचायत स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बगही में प्रधानाध्यापक के पद पर 21वर्षों से सेवा दे रहे रामलोचन राम झारखंड सरकार स्कूली शिक्षा विभाग के नियमानुसार अपनें उम्र अवधी पुरा कर हुए सेवानिवृत । रामलोचन राम ने इस शिक्षा की क्षेत्र में 15 जनवरी 2003 ई. से ही अपने विद्यालय के माध्यम से शिक्षा की अलख जगाने का काम कर रहें थें। वहीं उनका सेवानिवृत होने के उपलक्ष्य में विदाई समारोह आयोजित कर उनको सकुशल विदाई किया गया । गढ़वा जिला सहायक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सूर्यदेव तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित हुए और अपनी मंतब्य को रखें । जहां प्रखंड के विभिन्न स्कूलों से आए हुए शिक्षकों ने रामलोचन राम को पुष्पगुच्छ और सॉल देकर देकर सम्मानित किया , और फिर अपनी – अपनी बातों को मंच के माध्यम से रखें। वही मंच से सम्बोधित करते हुए रामलोचन राम ने बताया की हमारी शिक्षा-शैली कितने सारा बच्चों ने आज अपनी एक अच्छी पोस्ट पर कार्यरत हैं । उन्होंने ये भी बताया की इस शिक्षा की क्षेत्र में हमारे शिक्षा विभाग की सभी शिक्षक साथी एवं विभागीय अधिकारियों का बहुत ही अच्छा भूमिका रहा ।

मौके पर BDC रूपा भारती , CRP चंद्रशेखर दुबे, ओबरा प्रा. राजकुमार पाण्डेय,सहायक अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष सूर्यदेव तिवारी, शिक्षक अम्बिका चौधरी, अखिलेश मेहता,फिरोज अंसारी,बासुदेव राम,मुन्ना उरांव,युगेश्वर प्रसाद,जुगेश्वर राम,अमित कुमार, ओमप्रकाश तिवारी,BDC प्रतिनिधि अनिल भारती, बगही स्कूल अध्यक्ष राहुल रंजन,संयोजिका उर्मिला देवी, रसोईया बिमला देवी, शकुंतला कुंवर, सहित सैकड़ो की संख्या में बच्चे एवं अभिभावकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *