रांची :होटवार जेल के वार्ड नंबर-आठ में वाहन चोरी के आरोप में बंद विचाराधीन कैदी रहमतुल्ला अंसारी उर्फ रानी उर्फ रहमतुल्लाह अंसारी के द्वारा टीन के पत्तर से खुद का गला काटने का मामला प्रकाश में आया है। इस बात की सूचना बंधिया ने जेल प्रशासन को दी तो हड़कंप मच गया आनन फानन में उसे रिम्स में भर्ती कराया गया लेकिन देर रात उसने दम तोड़ दिया। घटना मंगलवार की है।जेल प्रशासन के मुताबिक घटना सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गयी है। वार्ड के कैदियों ने भी टिन के पत्तर से गला काटने की बात बताई और कहा कि वह अचानक टिन का पत्तर लेकर आया और अपने गले को धारदार चाकू की तरह रेत दिया।वार्ड में ही काफी खून बह गया था।
इधर दूसरी ओर गला अधिक कटा होने से रिम्स में इएनटी के चिकित्सकों ने उसका तुंरत ऑपरेशन भी किया लेकिन वे उसे बचा नहीं सके।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कांके थाना क्षेत्र के हुसीर गांव निवासी रहमतुल्लाह वाहन चोरी के आरोप में जेल में बंद था।
जेल सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को बंदी के परिजन उससे मिलने आये थे। उनसे वह रुपयों की मांग कर रहा था और जल्द जमानत कराने की बात कह रहा था।जमानत न होने पर वह तनाव में था।