DBMS इंग्लिश स्कूल का 10वीं का क्षात्र परसुडीह निवासी प्रियांशु कुंडू बना स्टेट टापर,कदमा की इप्सिता चौधरी 94.2% इंजी० का सपना
वहीं दूसरी ओर डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल कदमा की छात्रा इप्सिता चौधरी को 94.2% नंबर प्राप्त हुए हैं कदम निवासी अमित चौधरी एवं माता श्वेता चौधरी की इकलौती पुत्री है इप्शिता ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और ट्यूशन teacher को दिया है
- Advertisement -