---Advertisement---

उत्पाद सिपाही भर्ती बहाली में जान गंवाने वाले अभ्यर्थियों के परिवार को मिलेगा मुआवजा

On: September 26, 2024 8:44 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड उत्पाद सिपाही भर्ती बहाली में 15 से अधिक अभ्यर्थियों की मौत की घटना के बाद सरकार सरकार अब मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए की सहायता राशि देगी। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय द्वारा 15 अभ्यर्थियों की सूची भी सरकार को उपलब्ध करा दी है।

सीएम हेमंत सोरेन ने बुधवार को इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने इस संबंध में पूर्व में घोषणा भी की थी। बता दें कि अगस्त में शुरू हुई सिपाही बहाली दौड़ के दौरान राज्य में कुल 17 युवकों की अबतक मौत हो चुकी है, वहीं कई बीमार होकर इलाजरत हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now