---Advertisement---

साउथ प्वाइंट स्कूल पटमदा में, ‘संविधान दिवस’ के उपलक्ष पर कार्यक्रम आयोजित

On: November 26, 2025 4:34 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: साउथ प्वाइंट स्कूल पटमदा में, ‘संविधान दिवस’ बड़े उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री सुधांशु ओझा जी, पार्षद प्रदीप बेसरा जी, नीलू जी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मानगो, आलोक वाजपेई कार्यक्रम सह संयोजक वन्दे मातरम्, वासुदेव मण्डल मण्डल अध्यक्ष पटमदा, प्रदीप महतो जिला उपाध्यक्ष, जमशेदपुर, मंटू दता पूर्व मण्डल अध्यक्ष पटमदा,शांतानू मुखर्जी मण्डल अध्यक्ष वोड़ाम, सुब्रतो दता, तथा अमित सिंह सोसल मिडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर , विधालय के डायरेक्टर श्री शिवम शर्मा जी, प्राचार्य श्री अरूण कुमार सिंह जी द्वारा डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।

छात्राओं द्वारा वन्दे मातरम् प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात विधालय के डायरेक्टर श्री शिवम शर्मा जी ने अतिथियों का स्वागत सम्बोधन करते हुए पुष्प भेंट की। बच्चों ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कक्षा चौथी की छात्रा पायल सेन ने संविधान दिवस पर एक कविता प्रस्तुत कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

मुख्य अतिथि श्री सुधांशु ओझा जी ने अपने उद्बोधन में संविधान की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत का संविधान न केवल देश की आत्मा है, बल्कि विश्व के श्रेष्ठतम संविधानों में से एक है। उन्होंने विद्यार्थियों को संविधान में निहित अधिकारों और कर्तव्यों को आत्मसात करने का संदेश देते हुए विद्यार्थियों द्वारा संविधान निर्माण, डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदानों की याद दिलाते हुए कहा कि हमें अपने माता-पिता की तरह संविधान की भी रक्षा करनी चाहिए ,उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार का कार्यक्रम विद्यालय के बच्चों में लोकतांत्रिक मूल्यों और जिम्मेदार नागरिकता की भावना को मजबूत करते हैं ।

विद्यालय के प्राचार्य श्री अरूण कुमार सिंह जी ने सभी अतिथियों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं , बच्चों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now