ख़बर को शेयर करें।

निरंजन प्रसाद

गारू: आज 11 अप्रैल 2025 (शुक्रवार) को प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अभय कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड समन्वय समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागवार योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई और लक्ष्यों के अनुरूप कार्य सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।


इस बैठक में एसबीआई शाखा गारू के शाखा प्रबंधक, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि, जेएसएलपीएस, लैंपस अध्यक्ष, अंचल निरीक्षक, बीपीआरओ गारू, 15वें वित्त आयोग के प्रखंड समन्वयक, सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मी उपस्थित थे।

बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। लंबित मामलों के शीघ्र समाधान पर विशेष बल दिया गया। साथ ही, बैठक में अनुपस्थित रहे पदाधिकारियों एवं कर्मियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश भी दिया गया।