ख़बर को शेयर करें।

कोडरमा: बागीटांड के स्पाइसी होटल में शनिवार देर रात पुलिस ने छापेमारी कर देह व्यापार में लिप्त बिहार पुलिस में दरोगा समेत दो पुलिसकर्मियों, चार युवतियों, एक महिला और होटल मैनेजर सहित कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को आरोपियों को कोडरमा जेल भेज दिया। सभी बिहार के नवादा के रहने वाले हैं।

इससे पहले भी कोडरमा स्टेशन के समीप होटलों और उरवां स्थित झील रेस्टोरेंट में देह व्यापार के मामले का भंडाफोड़ हो चुका है और कई लोग पुलिस की गिरफ्त में आ चुके है। स्टेशन के समीप कई होटल संचालित है, जिसमें देह व्यापार का खेल अब भी जारी है।