---Advertisement---

अतिक्रमण हटाने का विरोध,व्यापारियों को JNAC व पुलिस ने जमकर पीटा, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

On: April 12, 2024 3:49 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना अंतर्गत डायगनल रोड में अतिक्रमण हटाने गए JNAC की टीम के साथ व्यापारियों की नोंक झोंक हुई और जेएनएसी की टीम और पुलिस कर्मियों ने अतिक्रमण हटाओ का विरोध कर रहे व्यापारियों को जमकर लाठियां से पिटाई करने के बाद उसके बाद व्यापारियों को वैन में लादकर बिष्टुपुर पुलिस के हवाले कर दिया। इस बात की जानकारी मिलते ही चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ने इस कार्रवाई की कठोर निंदा की और कार्रवाई की मांग की है।

बताया जाता है कि डायगनल रोड के सुरेश सोंथालिया बिल्डिंग के समीप किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए सिटी मैनेजर रवि भारती के नेतृत्व में JNAC की टीम पहुंची और अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से हटाया जाने लगा इसी बीच व्यापारियों ने इसका विरोध शुरू किया विवाद इतना बढ़ गया कि एक दूसरे के साथ धक्का मुक्की के बाद पुलिस कर्मियों ने लाठी चार्ज कर दी।इस घटना से अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।

मामला इस तरह बिगड़ा

जेएनएसी की ओर से सोंथालिया बिल्डिंग के आसपास अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी लेकर पहुंची। इसी दौरान कुछ व्यापारियों ने अभियान का विरोध कर दिया. इसके बाद क्या था देखते ही देखते पुलिस ने व्यापारियों पर लाठी तोड़ पिटाई शुरू कर दी।

व्यापारियों पर पुलिस का इस कदर कहर बरपा की कई व्यापारी दुबक गए और कई भाग खड़े हुए। जो डटे रहे उनकी जमकर पिटाई की गई।

जिसके पास चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्री ने पुलिस प्रशासन और जेएनएसी की कार्रवाई को अंग्रेजी हुकूमत की तरह कार्रवाई बताया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now