सिल्ली:- लचर विद्युत व्यवस्था को सुधारने हेतु उपभोक्ताओं के द्वारा विद्युत सब स्टेशन रामडेरा में धरना प्रदर्शन किया गया। बताते चले की फिलहाल सिल्ली मुरी में विद्युत की आपूर्ति क्षेत्र में नगण्य मात्रा में हो रही है जिसके कारण उपभोक्ता काफी परेशान होकर आज धरना प्रदर्शन के लिए विवश हो गए। धरना प्रदर्शन से पूर्व ही उपभोक्ताओं ने लिखित रूप से सिल्ली अंचल पदाधिकारी और सिल्ली थाना प्रभारी को लिखित रूप से ज्ञापन सौंपा था। परंतु बिजली के मामले में कोई सुधार नहीं हो पाया। उपभोक्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन सुबह लगभग 11 बजे शुरू किया गया। धरना प्रदर्शन की सूचना बिजली विभाग के एसडीओ और कनीय अभियंता को मिलते ही मौके पर पहुंचे और उपभोक्ताओं की आठ सूत्री मांगों के बारे में जानकारी प्राप्त किया और आश्वासन दिया कि यह सभी मांगे शीघ्र ही पूरी कर दी जाएगी। उपभोक्ताओं ने लिखित रूप से मांग की है कि बिजली आपूर्ति कम से कम 20 घंटे होनी चाहिए। कनीय अभियंता की उपस्थिति सिल्ली में अनिवार्य होनी चाहिए। लो वोल्टेज की समस्या को दूर किया जाए एवं सिल्ली मुरी में लचर तार व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। प्रखंड के सारे ट्रांसफार्मर में ए वी स्विच की व्यवस्था अविलंब की जाए। उपभोक्ताओं के द्वारा कनीय अभियंता एवं वरीय अभियंता तथा स्थानीय कर्मचारियों को फोन रिसीव कर सही जानकारी उपलब्ध कराने की बातें कहीं। बिजली मीटर रीडिंग नहीं लेने के कारण उपभोक्ताओं को सही ढंग से बिल प्राप्त नहीं होती है इसका समाधान शीघ्र किया जाए। सिल्ली मेन रोड में एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया जाए इत्यादि मांगों के साथ बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें अधिकारियों द्वारा उचित आश्वासन दिया गया। इसके बाद धरना प्रदर्शन को खत्म किया गया। मौके पर सिल्ली थाना प्रभारी मोहित कुमार सशस्त्र बलों के साथ मौके पर मौजूद रहे।