मुरी:– मुरी रेलवे क्लोनी में पानी की सप्लाई कई दिनों से नहीं होने के कारण रेलवे कर्मचारियों के परिवारों पर जैसा पहाड़ टुट गया है। एक एक बुंद पानी के लिए तरस गए हैं। शनिवार के दिन पानी की समस्या को लेकर सभी रेलवे कर्मचारियों के परिवार सहायक अभियंता के बंगलो के पास धरना प्रदर्शन कर दिया। उसके बाद सहायक अभियंता के ऑफिस में बैठकर पानी की समस्या का समाधान किया गया। अधिकारी ने कहा कि नदी में पानी नहीं होने के कारण पानी की सप्लाई ठीक से नहीं हो पा रही है। उपर बैठे रेलवे अधिकारी को लिखित रूप से पानी की समस्या को लेकर आवेदन दिया गया है। जल्द ही पानी की समस्या दुर हो जाएगी। जानकारी के अनुसार ए टाइप रेलवे कॉलोनी में लगभग 300 क्वार्टर है और छ: सात चापानल भी है लेकिन कुछ बेकार पड़ा हुआ है और कुछ में हल्का पानी आता है। वहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मुरी रेलवे के अधिकारी पानी कि सप्लाई को लेकर एक दुसरे को दोषी ठहरा रहे हैं। सहायक अभियंता ने सभी को समझा बुझाकर शांत करवाया और पानी सप्लायर को आदेश दिया कि जल्द से जल्द सभी चापानल दुरुस्त किया जाय और सभी क्वार्टरों के टंकी में पानी सप्लाई किया जाय। समाधान के बाद सभी वापस लौटे। इस बीच माहौल ना बिगडे़ उसको लेकर रेलवे सुरक्षा बल के जवान मौजूद थे।