काठमांडू: नेपाल में सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर बैन के खिलाफ काठमांडू में चल रहा लोगों का विरोध प्रदर्शन का विस्तार दूसरे शहरों तक भी हो गया है। काठमांडू में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए वहां कर्फ्यू लगा दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े हैं वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया है गोली भी चलाई गई है। कुछ प्रदर्शनकारियों को रबड़ की गोली भी लगी है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा की एक प्रदर्शनकारी की मौत हो चुकी है। इधर प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्हें कोई नेता की जरूरत नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदर्शनकारी बेरकटिंग तोड़कर संसद भवन के अंदर घुस गये हैं। संसद भवन परिसर में तोड़फोड़ की भी खबर है। प्रदर्शनकारी नेपाल के कई हिस्सों में उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं।









