लातेहार: आगामी 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर आज गुरुवार को बालूमाथ में जन जागरूकता रैली निकाली गई। यह जन-जागरूकता रैली बालूमाथ प्रखंड कार्यालय के सामने से प्रारंभ होकर क़ासियाडीह मुरपा मोड चेक नाका थाना चौक बस पड़ाव दुर्गा मंडप छठ तलाब होते हुए गुजरी। इस जन जागरूकता रैली में बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के विद्या कोचिंग सेंटर गुरुकुल एकेडमी किड्स ए जूनियर स्कूल तथा ऑक्सफोर्ड विद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
