ख़बर को शेयर करें।

लातेहार: आगामी 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर आज गुरुवार को बालूमाथ में जन जागरूकता रैली निकाली गई। यह जन-जागरूकता रैली बालूमाथ प्रखंड कार्यालय के सामने से प्रारंभ होकर क़ासियाडीह मुरपा मोड चेक नाका थाना चौक बस पड़ाव दुर्गा मंडप छठ तलाब होते हुए गुजरी। इस जन जागरूकता रैली में बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के विद्या कोचिंग सेंटर गुरुकुल एकेडमी किड्स ए जूनियर स्कूल तथा ऑक्सफोर्ड विद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

इस दौरान इस जन जागरुकता रैली में शामिल सैकड़ो लोगों ने “करेंगे योग रहेंगे निरोग, करो योग रहो निरोग भारत माता की जय, वंदे मातरम” आदि नारे लगा रहे थे और इस जन जागरुकता रैली के माध्यम से क्षेत्र के लोगों से 21 जून को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय से सटे जोगियाडीह बिरसा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपील कर रहे थे तथा योग से होने वाले लाभ और बीमारियों से बचने के लिए लोगों को उपाय बताया जा रहा था। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर  कार्यक्रम सुबह 5:30 बजे से प्रारंभ होकर 7:30 बजे तक चलेगी। 

इस दौरान अंतरराष्ट्रीय योग समिति के अध्यक्ष बबलू चौरसिया के साथ-साथ सुरेंद्र गुप्ता संजय कुमार गुप्ता नामेश्वर गुप्ता राजेंद्र साहू राजकिशोर गुप्ता पिंटू नायक संजीव कुमार सिंह शैलेश कुमार सिंह राजीव कुमार सुदामा प्रजापति पतंजलि योग समिति के जिला योग प्रशिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, बालूमाथ योग प्रशिक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह लालदेव गंझु अखिलेश भोक्ता परमेश कुमार पांडे जमुना ठाकुर अजीत कुमार ओझा किड्स ए जूनियर स्कूल के प्राचार्य गजेंद्र कुमार वर्मा ऑक्सफोर्ड विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार दीपक यादव संतोष कुमार गुप्ता रामकुमार भूईया अमन श्रीवास्तव दिलीप कुमार शशि भूषण गुप्ता संतोष कुमार उर्फ छोटा सचिन सूरज कुमार सा बबलू गुप्ता उमेश प्रजापति समेत कई लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई।