सिल्ली:-सिल्ली प्रखंड अंतर्गत जनप्रतिनिधियों ने शनिवार के दिन विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। इसी क्रम में विधायक निधि से बांसारूली अंतर्गत सिंगपुर मुस्लिम मोहल्ला में 190 फीट पीसीसी निर्माण कार्य, छोटामुरी रिटायरमेंट कॉलोनी में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, जिला अनावध निधि अंतर्गत एस एस+2 हाई स्कूल में दो कमरा एवं शौचालय निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि स्थानीय
विधायक का सोच है की सिल्ली विधानसभा एक मॉडल विधानसभा के रूप में विकसित हो तथा सिल्ली विधानसभा में मूलभूत सुविधाओं की कमी ना हो एवं सिल्ली विधानसभा हर क्षेत्र में अग्रसर हो। शिक्षा जल एवं स्वास्थ्य के बारे में सिल्ली विधानसभा हमेशा अव्वल रहे। इस मौके पर रांची जिला परिषद उपाध्यक्ष बिना चौधरी, आजसू के संगठन सचिव जयपाल सिंह, बृजेश प्रसाद, पूर्व जिप सदस्य गौतम कृष्ण साहू, प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बडाईक, उप प्रमुख आरती देवी, पंचायत समिति सदस्य अरविंद कुमार, मुखिया कन्हैया लोहरा, पूर्व मुखिया संपत बडाईक, ग्राम प्रधान तुलसी मुंडा, सांसद प्रतिनिधि विनोद साहू, क्षेत्रीय प्रभारी लक्ष्मण महतो, गणेश महतो समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।
जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास
- Advertisement -