---Advertisement---

मझिआंव में लगा लोक कल्याण मेला, पथ विक्रेताओं को मिलेगा आसान ऋण और सरकारी योजनाओं का लाभ

On: September 27, 2025 4:04 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत नगर पंचायत मझिआंव द्वारा बस स्टैंड परिसर में पथ विक्रेताओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए “लोक कल्याण मेला” का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि मेले का मुख्य उद्देश्य शहर के पथ विक्रेताओं को सरकारी योजनाओं से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है।

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पथ विक्रेताओं को 7% वार्षिक ब्याज दर पर 15 हजार, 25 हजार और 50 हजार रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जा सकता है। साथ ही डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन राशि और प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

खाद्य पदार्थों के विक्रेताओं को खाद्य सुरक्षा का प्रशिक्षण देकर प्रमाणपत्र प्रदान करने की भी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, ऋण प्राप्त पथ विक्रेताओं को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री जनधन योजना और क्रेडिट कार्ड योजना सहित आठ अन्य योजनाओं से भी जोड़ा जाएगा।

शैलेश कुमार ने बताया कि इसके लिए प्रत्येक लाभार्थी का प्रोफाइलिंग की जाएगी, ताकि उनकी योग्यता अनुसार उन्हें योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके।

उन्होंने कहा कि यह पहल पथ विक्रेताओं के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इच्छुक पथ विक्रेता नगर पंचायत कार्यालय से संपर्क कर अपना प्रोफाइल लिंक करवा सकते हैं।

मौके पर निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी, कौशल कुमार ठाकुर, नगर मिशन प्रबंधक जितेश कुमार, नगर प्रबंधक विश्वजीत कुमार, दिनेश कुमार, नगर पंचायत मझिआंव की सीआरपी नीलम देवी, नमिता देवी, पूनम देवी समेत कई कर्मी और पथ विक्रेता उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now