---Advertisement---

सब-जूनियर हॉकी चैंपियनशिप में झारखंड रहा उपविजेता, फाइनल में पंजाब ने हराया

On: August 9, 2025 1:45 PM
---Advertisement---

रांची: चेन्नई में हुई 15वीं इंडिया सब-जूनियर राष्ट्रीय पुरुष हॉकी चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में झारखंड ने कड़ी मेहनत के बावजूद पंजाब से 3-4 से हारकर उपविजेता का खिताब हासिल किया। झारखंड ने शुरुआती 29 मिनट में 2-0 की बढ़त बनाई थी, लेकिन पंजाब ने शानदार वापसी करते हुए मैच जीत लिया। यह मुकाबला रोमांचक और दर्शकों के लिए यादगार रहा। झारखंड की ओर से आशीष तानी पूर्ति, अनीश डुंगडुंग और शुखू गुड़िया ने एक-एक गोल किया।

मैच के 29वें और 30वें मिनट में पंजाब ने लगातार दो गोल करके स्कोर 2-2 कर लिया। 42वें मिनट में झारखंड ने बढ़त लेते हुए 3-2 किया, लेकिन पंजाब ने 45वें मिनट में गोल कर बराबरी 3-3 की। निर्णायक गोल 53वें मिनट में पंजाब ने दागा और 4-3 से जीत हासिल की। अंतिम समय में झारखंड ने बराबरी की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाया। झारखंड की टीम ने लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई है। 2021 में वे विजेता और 2022 में उपविजेता रही। इस बार भी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में मजबूत जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now