ख़बर को शेयर करें।

अपराधियों का कॉन्फिडेंस हाई प्रशासन को सीधे चुनौती: विकास सिंह

जमशेदपुर: मानगो चेक पोस्ट के पास रहने वाले रोहित रंगारी जो उलीडीह थाना के ठीक सामने पंजाब नेशनल बैंक मानगो ब्रांच में सीनियर असिस्टेंट के पद में कार्यरत है वें प्रतिदिन की तरह आज भी स्कूटी से ड्यूटी करने पंजाब नेशनल बैंक गए थे जब ड्यूटी कर शाम को घर जाने के लिये बैंक से बाहर निकले तो उनकी स्कूटी गायब थी. बैंक के बाहर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तो देखा कि 4:30 pm बजे एक लड़का उनकी स्कूटी मिनटों में लेकर फरार हो गया ।

स्कूटी चोरी की घटना की जानकारी रोहित ने भाजपा नेता विकास सिंह को दिया मामले की जानकारी मिलते ही विकास सिंह ने जिला प्रशासन को मामले की जानकारी देते हुए कहा कि मानगो ही नहीं पूरे शहर का सबसे व्यस्ततम सड़क डिमना मुख्य सड़क में संध्या 4:30 pm बजे वह भी उलीडीह थाने के ठीक सामने से बिना नकाब पहने अपराधी मिनट में स्कूटी का ताला तोड़ स्कूटी लेकर फरार हो जा रहे हैं जो सीधे-सीधे सीसीटीवी कैमरा में देखा जा सकता हैं यह आश्चर्यचकित करने वाला मामला नहीं तो और क्या ?

चोरियों के खिलाफ मसाल जलाकर क्रांति का उलगुलान

विकास सिंह ने कहा कि अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब वह सीधे प्रशासन को चुनौती देने का काम कर रहे हैं मानगों में चोरी की घटना में अगर रोक नहीं लगी तो चोरी के खिलाफ मशाल जलाकर क्रांति का उलगुलान किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *