---Advertisement---

पंजाब नेशनल बैंक कर्मी की स्कूटी बैंक के सामने से चोरी,चोर सीसीटीवी में कैद

On: July 3, 2024 5:23 AM
---Advertisement---

अपराधियों का कॉन्फिडेंस हाई प्रशासन को सीधे चुनौती: विकास सिंह

जमशेदपुर: मानगो चेक पोस्ट के पास रहने वाले रोहित रंगारी जो उलीडीह थाना के ठीक सामने पंजाब नेशनल बैंक मानगो ब्रांच में सीनियर असिस्टेंट के पद में कार्यरत है वें प्रतिदिन की तरह आज भी स्कूटी से ड्यूटी करने पंजाब नेशनल बैंक गए थे जब ड्यूटी कर शाम को घर जाने के लिये बैंक से बाहर निकले तो उनकी स्कूटी गायब थी. बैंक के बाहर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तो देखा कि 4:30 pm बजे एक लड़का उनकी स्कूटी मिनटों में लेकर फरार हो गया ।

स्कूटी चोरी की घटना की जानकारी रोहित ने भाजपा नेता विकास सिंह को दिया मामले की जानकारी मिलते ही विकास सिंह ने जिला प्रशासन को मामले की जानकारी देते हुए कहा कि मानगो ही नहीं पूरे शहर का सबसे व्यस्ततम सड़क डिमना मुख्य सड़क में संध्या 4:30 pm बजे वह भी उलीडीह थाने के ठीक सामने से बिना नकाब पहने अपराधी मिनट में स्कूटी का ताला तोड़ स्कूटी लेकर फरार हो जा रहे हैं जो सीधे-सीधे सीसीटीवी कैमरा में देखा जा सकता हैं यह आश्चर्यचकित करने वाला मामला नहीं तो और क्या ?

चोरियों के खिलाफ मसाल जलाकर क्रांति का उलगुलान

विकास सिंह ने कहा कि अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब वह सीधे प्रशासन को चुनौती देने का काम कर रहे हैं मानगों में चोरी की घटना में अगर रोक नहीं लगी तो चोरी के खिलाफ मशाल जलाकर क्रांति का उलगुलान किया जाएगा ।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now