पूर्णिया (बिहार): जिले के रौटा थाना के किलपाड़ा गांव में घटी एक महिला ने अपनी तीन मासूम बच्चों के साथ अपने घर में फांसी लगा ली। इस दौरान महिला और उसके दो बेटे और एक बेटी मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
उक्त घर से बबीता देवी (32), बेटी रिया (8) और 2 बेटे सूरज (5), सुजीत (3) के शव मिले हैं। बबीता का पति रवि शर्मा (35) घर लौटा तो कमरे का दरवाजा बंद था। काफी देर बाद भी कमरे से हलचल न आने पर रवि ने लोहे की रॉड से गेट का ताला तोड़ा। देखा तो चारों के शव फंदे पर लटके थे। घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर चारों लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
पति रवि शर्मा और परिजनों से बातचीत करने पर पता चला कि महिला का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था और उसका इलाज भी चल रहा था। साथ ही उसका टीबी का उपचार भी चल रहा था।