नई दिल्ली: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे का आज दूसरा और अंतिम दिन है। उनका राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और CDS अनिल चौहान मौजूद रहे। यहां पुतिन को गार्ड ऑफ ऑनर और 21 तोपों की सलामी दी गई। इसके बाद पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। पुतिन के साथ रूस की तरफ से सात मंत्रियों का बड़ा प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद है।
राजघाट के कार्यक्रम के बाद, पुतिन हैदराबाद हाउस के लिए रवाना होंगे, जहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। दोनों नेताओं के बीच आज दो महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन है, जिनमें से एक बंद कमरे में होगी।
इस बैठक के दौरान भारत और रूस के बीच 25 से अधिक समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। इन समझौतों में रक्षा, ऊर्जा, व्यापार और तकनीकी सहयोग से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल हो सकते हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि इस दौरे से भारत-रूस संबंधों को नई दिशा मिलेगी और दोनों देशों के रणनीतिक और आर्थिक साझेदारी को मजबूती मिलेगी।
पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, राष्ट्रपति भवन में 21 तोपों की दी गई सलामी













