ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर: शांति वैली फन जोन के तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के लाल लाल बहादुर शास्त्री के जन्मोत्सव दिवस पर प्रश्नोत्तरी एवं अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आवासीय कालोनी में जागरूकता हेतु शांति वेली पार्क में सफाई अभियान चलाया गया।

जिसमें सभी शांति वेली महापरिवार के सदस्य बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शांति वेली फन जोन के नरेंद्र कुमार कर्ण, राजीव रंजन,चीकू, संजय सहाय, उमाशंकर, विनय शंकर,राव बाबू,विभा कर्ण,विणा शाह एवं अन्य सदस्यों का भूमिका सराहनीय एवं प्रशंसनीय भूमिका रही।

मंच संचालन राजीव रंजन ने किया। निर्णायक मंडली में राव बाबू, चीकू शामिल थे।

धन्यवाद ज्ञापन नरेंद्र कुमार कर्ण के द्वारा किया गया।