ख़बर को शेयर करें।

Rafael Nadal Announce Retirement: 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रफेल नडाल ने घोषणा की कि वह अगले महीने होने वाले डेविस कप फाइनल्स के बाद टेनिस को अलविदा कह देंगे। 38 वर्ष के नडाल से अधिक ग्रैंड स्लैम पुरुष वर्ग में नोवाक जोकोविच (24) ने जीते हैं जबकि रोजर फेडरर 20 बार विजेता रहे हैं।

राफेल नडाल ने एक भावुक वीडियो के माध्यम से यह खबर साझा की है। नडाल ने वीडियो में कहा कि, ‘मैं पेशेवर टेनिस से संन्यास ले रहा हूं। सच्चाई यह है कि पिछले कुछ साल मेरे लिए मुश्किल भरे रहे हैं, खास तौर पर पिछले दो साल। यह निश्चित रूप से एक मुश्किल फैसला है, जिसे लेने में मुझे कुछ समय लगा। लेकिन इस जीवन में हर चीज की शुरुआत और अंत होता है।’

राफेल नडाल को लाल बजरी का बादशाह कहा जाता है और उन्होंने रिकॉर्ड 14 बार फ्रेंच ओपन खिताब जीता है। फ्रेंच ओपन क्ले कोर्ट यानी लाल बजरी से बने कोर्ट पर खेला जाता है। नडाल ने गोल्डन स्लैम भी जीता है। वे गोल्डन स्लैम जीतने वाले दुनिया के 3 मेंस खिलाड़ियों में शामिल हैं। नडाल ने गोल्डन स्लैम 2008 में बीजिंग ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर पूरा किया था। गोल्डन स्लैम का मतलब होता है कि चारों ग्रैंड स्लैम और ओलिंपिक गोल्ड जीतने वाला खिलाड़ी। यानी वो खिलाड़ी जो ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विम्बलडन, यूएस ओपन के साथ ओलंपिक चैंपियन भी बना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *