चाईबासा: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को 6 अगस्त को झारखंड के चाईबासा स्थित एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है। यह आदेश उनके वकील की सहमति से तय तारीख पर जारी किया गया। मामला बीजेपी नेता प्रताप कटिहार द्वारा दायर मानहानि केस से जुड़ा है, जिसमें राहुल गांधी पिछले दो वर्षों से कोर्ट में पेश नहीं हुए थे।
यह विवाद 28 मार्च 2018 को कांग्रेस अधिवेशन में राहुल गांधी के बयान से शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर विवादास्पद टिप्पणी की थी। इसको लेकर प्रताप कटिहार ने 9 जुलाई 2018 को चाईबासा सीजेएम कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया। इस मामले में राहुल गांधी को कई बार समन भेजे गए, लेकिन वे कोर्ट में पेश नहीं हुए। अंततः 26 जून को चाईबासा अदालत ने उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए गैर-जमानती वारंट जारी किया। राहुल गांधी ने इस आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की। यह मामला पहले चाईबासा सीजेएम कोर्ट से रांची स्थित एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट स्थानांतरित हुआ था, लेकिन चाईबासा में विशेष अदालत स्थापित होने के बाद इसे फिर से वहीं भेज दिया गया। राहुल गांधी की संभावित पेशी को लेकर कांग्रेस पार्टी में हलचल है। झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर चाईबासा में डेरा डाले हुए हैं और तैयारियों पर नजर रख रहे हैं।