---Advertisement---

राहुल ने एक बार फिर EC पर बोला हमला, बोले पिक्चर अभी बाकी है, हम नहीं..!

On: August 12, 2025 9:03 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली:लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से चुनाव आयोग पर हमला बोला है उन्होंने कहा कि पिक्चर अभी बाकी है हम नहीं रुकेंगे हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं।वोटर लिस्ट में धांधली और वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर उन्होंने फिर से चुनाव आयोग पर हमला बोला है।

राहुल गांधी ने कहा है कि संविधान में लिखा है- एक व्यक्ति, एक वोट. चुनाव आयोग की ड्यूटी है कि वह इसे लागू करे।

राहुल गांधी ने मंगलवार संसद भवन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह केवल एक सीट की बात नहीं है, बहुत सारी सीटें हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि यह राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है, व्यवस्थित तरीके से किया जा रहा है. राहुल गांधी कहा कि चुनाव आयोग जानता है और हम भी जानते हैं. पहले हमारे पास सबूत नहीं थे, लेकिन अब हमारे पास सबूत हैं.

उन्होंने कहा कि ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ लागू करना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. राहुल गांधी ने कहा कि हम (विपक्ष) केवल संविधान की रक्षा कर रहे हैं और करते रहेंगे. बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन के दौरान दरौंदा में एक महिला (मिंता देवी) की उम्र चुनाव आयोग ने 124 साल बताई है.

इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि ऐसे अनगिनत मामले सामने आए हैं. राहुल गांधी की ओर से चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोप पर उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का भी बयान आया है. केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि उन्होंने (राहुल गांधी ने) प्रेस कॉन्फ्रेंस में सब बताया है.

प्रियंका गांधी ने कहा कि किस तरह से फर्जी वोटर डाल रखे हैं. नाम-पते, रिश्तेदारों के नाम… सब फर्जी है. गौरतलब है कि एक दिन पहले वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के मुद्दे पर राहुल गांधी की अगुवाई में विपक्ष के सांसदों ने चुनाव आयोग के कार्यालय तक मार्च किया था. इस दौरान राहुल गांधी और अन्य सांसदों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

इंसानियत हुई शर्मसार: नशे की लत को पूरा करने के लिए माता-पिता ने बच्चे को बेचा, 3 गिरफ्तार

पाकिस्तान ने सलमान खान को घोषित किया आतंकवादी, आखिर क्यों बिलबिलाया आतंकिस्तान?

बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, नौसेना प्रमुख ने किया विवादित सर क्रीक का ‌दौरा; भारत ने जताई कड़ी आपत्ति

छपरा, आरा और सिवान न हो तो यूपी के लड़के कुंवारे रह जाएंगे.. सपा सांसद बोले- दहेज में मांगेंगे वोट

बिहार चुनाव के बीच जदयू की बड़ी कार्रवाई, पूर्व मंत्री-विधायक समेत 11 नेता पार्टी से निष्कासित

रूस ने नाकाम की पीएम मोदी की हत्या की साजिश! बांग्लादेश में अमेरिकी स्पेशल फोर्सेज ऑफिसर की रहस्यमयी मौत पर सनसनीखेज दावा