पटना:बिहार में विधानसभा चुनाव का ऐलान बस होने ही वाला है और बिहार की सियासत भी गरमा गई है। सत्ता पक्ष विपक्ष और तमाम दल बयान बाजी कर रहे हैं। एक दूसरे पर तीखे व्यंग्य बाण चल रहे हैं। इसी बीच अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी चर्चे में रहते हैं। हालांकि कथित रूप से इसका खामियाजा भी उनको भुगतना पड़ा है उन्हें राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पार्टी से बाहर निकाल दिया है। इसी बीच तेज प्रताप यादव ने एक बार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वायानाड के सांसद राहुल गांधी पर व्यंग्य के वाण कसे हैं। उन्होंने कहा है कि ”महात्मा गांधी खादी पहनते थे, लेकिन राहुल गांधी जींस-टीशर्ट में घूमते हैं और अपने नाम के आगे गांधी टाइटल लगाते हैं।”
कोलंबिया में दिए गए राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जनशक्ति जनता दल के संस्थापक और पूर्व मंत्री तेजप्रताप ने कहा कि “शायद राहुल गांधी को भारत की बजाय विदेश ज्यादा भाने लगा है।यहां की मिट्टी से उनका मन ऊब गया होगा, तभी वे ताजी हवा लेने बाहर निकल गए।”
कोलंबिया में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर तेजप्रताप यादव ने कहा, “हो सकता है कि राहुल गांधी को विदेश ज्यादा पसंद आ गया हो। उनका भारत और बिहार की मिट्टी से मन ऊब गया तो वे ताजा हवा खाने चले गए होंगे। जब वो लौटेंगे तो उनके चेहरे पर ताजगी दिखेगी।”
‘गांधी टाइटल लगाते हैं और जींस-टीशर्ट में घूमते हैं’
तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी की जीवनशैली और उनकी राजनीति दोनों पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी खुद को गांधीवादी बताते हैं, लेकिन उनकी सोच और तौर-तरीके विदेशी कल्चर से ज्यादा मेल खाते हैं। तेज प्रताप ने तंज कसा, ”महात्मा गांधी खादी पहनते थे, लेकिन राहुल गांधी जींस-टीशर्ट में घूमते हैं और अपने नाम के आगे गांधी टाइटल लगाते हैं।”
दरअसल, राहुल गांधी ने हाल ही में कोलंबिया की एक यूनिवर्सिटी में छात्रों से बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत आज सबसे बड़ी चुनौती का सामना कर रहा है, और वह है लोकतंत्र पर हो रहा हमला। राहुल के मुताबिक, भारत में विविधता ही सबसे बड़ी ताकत है, लेकिन लोकतांत्रिक ढांचे पर हमले से यह विविधता खतरे में पड़ सकती है।
उन्होंने कहा कि भारत में अनेक धर्म, भाषाएं और परंपराएं हैं, जो लोकतंत्र के जरिए ही पनपती हैं। राहुल गांधी ने कहा, ”अगर लोकतंत्र पर हमला जारी रहा तो यह विविधता सबसे ज्यादा प्रभावित होगी।”
सियासी तकरार हुई तेज
राहुल गांधी के इस बयान को लेकर बीजेपी लगातार उन पर हमलावर है, वहीं अब तेजप्रताप यादव भी विपक्षी नेता पर तंज कसकर सुर्खियों में आ गए हैं। उनके इस बयान को चुनावी मौसम में एक नई राजनीतिक हलचल के तौर पर देखा जा रहा है। तेजप्रताप की यह टिप्पणी साफ संकेत देती है कि राहुल गांधी का विदेश दौरा न सिर्फ केंद्र की राजनीति, बल्कि बिहार की सियासी गलियों में भी चर्चा का विषय बन चुका है।












