रांची :- विश्व आदिवासी दिवस (09 अगस्त) के अवसर पर रांची के जेल चौक स्थित “भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह संग्रहालय” में आयोजित किए जाने वाले दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम “झारखंड आदिवासी महोत्सव-2023” की तैयारी को लेकर उपायुक्त रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। कार्यक्रम की रुपरेखा अनुसार उपायुक्त ने प्रदर्शनी, फूड कोर्ट, पार्किंग, वीआईपी लाउंज, लाइट एंड साउंड शो, फिल्म फेस्टिवल, सेमिनार आदि के लिए स्थल निरीक्षण करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए।
रांची में राष्ट्रीय स्तरीय दो दिवसीय कार्यक्रम *”झारखंड आदिवासी महोत्सव-2023″* के सफल आयोजन को लेकर जिलास्तरीय समिति/कोषांग का गठन किया गया है। कार्यक्रम की व्यापकता को देखते हुए समितियों/कोषांगों का गठन कर नोडल पदाधिकारी एवं सहयोगी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान में समिति/कोषांग के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा सभी के कार्य एवं दायित्व के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित नोडल पदाधिकारी हर दिन आकर अपने कार्यक्रम क्षेत्र में कार्य प्रगति का जायजा लेते रहे ताकि ससमय तैयारी पूरी की जा सके। उपायुक्त ने कहा कि महोत्सव में आदिवासी समाज की मूल संवेदना उनकी आचार-व्यवहार प्रणाली, चिंतन पद्धति, उनकी शैक्षणिक, कृषि, अर्थिक क्रियाओं की प्रधानता को देखते हुए उनकी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जायेगा।
कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने चयनित इवेंट मैनेजर को सेमिनार से संबंधित सारी तैयारियां टीआरआई कार्यालय से समन्वय स्थापित करते हुए ससमय पूरी करने के निदेश दिये। सेमिनार के लिए स्थल चयन करते हुए उपायुक्त ने कार्यक्रम की रुपरेखा अनुसार पूरी तैयारियां तय समय में पूरा करने को कहा।
कार्यक्रम स्थल में विद्युत आपूर्ति, अग्निशमन, टैªफिक व्यवस्था, पार्किंग आदि पर भी चर्चा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को उचित निर्देश दिये।
आपको बताएं कि झारखंड के समृद्ध जनजातीय जीवन दर्शन की खूबसूरती को देश-दुनिया में अलग पहचान दिलाने के लिए पिछले वर्ष विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पहली बार झारखंड आदिवासी महोत्सव का आयोजन हुआ था। इस वर्ष झारखंड आदिवासी महोत्सव को और भी वृहद स्तर पर भव्य तरीक़े से मनाया जाएगा।
इस दौरान उप विकास आयुक्त, रांची श्री दिनेश यादव, अपर समाहर्त्ता श्री राजेश बरवार, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) श्री राजेश्वर नाथ आलोक, निदेशक आईटीडीए श्री सुधीर बाड़ा, जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती संगीता शरण, एसीएमओ-2 श्री शशिभूषण खलखो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर, एडीआईओ, रांची, चयनित इवेंट मैनेजर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।