छांगुर बाबा के 14 ठिकानों पर ED की रेड, बलरामपुर में 12 और मुंबई में 2 स्थानों पर छापेमारी शुरू

On: July 17, 2025 2:51 AM

---Advertisement---
लखनऊ: धर्मांतरण और हवाला लेनदेन से जुड़ मामले में छांगुर बाबा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक्शन लिया है। ईडी इस केस में छापेमारी कर रही है। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में 12 और मुंबई में 2 ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई चल रही है। 14 ठिकानों पर एक्शन लिया जा रहा है। आज सुबह 5 बजे से छापेमारी शुरू हुई है। ईडी की इस कार्रवाई से धर्मांतरण के इस अंतरराज्यीय नेटवर्क की फंडिंग और मनी ट्रेल से जुड़े कई राज खुलने की संभावना जताई जा रही है।
यह छापेमारी यूपी एटीएस की ओर से ईडी को सौंपे गए तथ्यों और दस्तावेजों के आधार पर की जा रही है। एटीएस की रिमांड के दौरान छांगुर बाबा गिरोह के हवाला नेटवर्क, संदिग्ध बैंक ट्रांजैक्शन और विदेशी फंडिंग के कई सुराग हाथ लगे थे। बलरामपुर में जिन 12 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है, वे छांगुर बाबा के करीबियों, सहयोगियों और कथित सहयोगी संगठनों के बताए जा रहे हैं। ईडी की टीमों ने यहां से कई संदिग्ध दस्तावेज, मोबाइल फोन, लैपटॉप, हार्ड ड्राइव और लेनदेन से जुड़े रिकॉर्ड जब्त किए हैं। बैंक खातों और ट्रांजैक्शन को लेकर भी पूछताछ चल रही है।
मुंबई के बांद्रा में शहजाद शेख नामक शख्स से 2 करोड़ के लेन-देन को लेकर पूछताछ चल रही है। यह पैसा नवीन ने शहजाद को दिया था। नवीन भी छांगुर बाबा का करीबी है और वह ईडी के रडार पर है। ईडी की जांच के अनुसार, नवीन के बैंक अकाउंट से शहजाद को 2 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे। ईडी को विदेश में 5 ऐसे बैंक अकाउंट मिले हैं, जिनके जरिए छांगुर बाबा और उसके गिरोह ने विदेशों में पैसों का लेन-देन किया था। दुबई, शारजाह समेत UAE के अलग-अलग शहरों में छांगुर बाबा के 5 बैंक अकाउंट हैं, जिनके जरिए विदेशों से फंडिंग की जा रही थी। छांगुर बाबा को विदेशों से कब-कितना पैसा आया और कहां-कहां से आया, इसकी जांच ईडी कर रही है। ईडी को करीब 500 करोड़ की विदेश फंडिंग का पता चला है, जिसके लिए बाबा छांगुर ने विदेशों की यात्राएं भी की थीं।