गिरिडीह:- जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में केंद्रीय कारागार में छापेमारी की गई है। छापेमारी के दौरान पुरुष बंदियों और महिला बंदियों के सभी वार्डों को खंगाला गया है। लगभग 5 घंटे तक चली इस छापेमारी में कुछ भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है। धनबाद के जेल के अंदर गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के बाद से सरकार सजग है। सभी जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान को समय-समय पर जेलों की जांच करने का निर्देश दिया गया है।