छत्तीसगढ़:रायगढ़ जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली एक खबर आ रही है। जहां तमनार में हुई हिंसक झड़प के दौरान महिला पुलिस कर्मी के साथ कथित रूप से अभद्रता की गई है और उसके कपड़े फाड़ दिए गए उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीते जाने की भी खबर है। सोशल मीडिया पर ऐसा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।महिला पुलिसकर्मी अपने बचाव के लिए उपद्रवियों के आगे हाथ पैर जोड़ती दिख रही है लेकिन उपद्रवी उसकी एक नहीं सुन रहे हैं।
https://x.com/i/status/2007008971484438717
मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला पुलिस कर्मी ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। घटना का वीडियो तीन दिनों के बाद वायरल हुआ है। पीड़ित महिला कर्मी तमनार थाने में आरक्षक है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 67 ए एलसीजी, और बीएनएस की धारा 109, (1) 115, (2) 132, 221,296, 309,351, के तहत मामला दर्ज किया है।
मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग
Raigarh News, इस मामले का हैरत अंग्रेज पहलू यह है कि पुलिस इस मामले में बात करने से भी कतरा रही है। जिले के एसपी ने मीडिया के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया। मामला सामने आने के बाद कांग्रेस ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष का कहना है की प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। खुद महिला पुलिसकर्मी सुरक्षित नहीं है तो फिर आम नागरिकों का क्या होगा। इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। कांग्रेस ने इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है साथ ही गृह मंत्री से जवाब भी मांगा है। बताया जा रहा है की वीडियो 27 दिसंबर का है।
इधर मामले में भाजपा ने भी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा का कहना है कि संविधान के दायरे में रहकर आंदोलन करना आम नागरिक का अधिकार है। लेकिन जिस तरह से महिला पुलिस करने के साथ मारपीट की घटना सामने आई है वह शर्मनाक और निंदनीय है। महिला पुलिस कर्मी के साथ जिस तरह की घटना हुई है उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।












