Railway Fare Hike: रेल यात्रियों के लिए अहम खबर है। रेलवे मंत्रालय 26 दिसंबर से मेल, एक्सप्रेस, स्लीपर और वातानुकूलित ट्रेनों के किराये में बढ़ोतरी करने जा रहा है। हालांकि राहत की बात यह है कि 215 किलोमीटर तक की यात्रा पर किराया नहीं बढ़ेगा, लेकिन इससे अधिक दूरी तय करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त राशि चुकानी होगी।
रेलवे के प्रस्ताव के अनुसार एसी श्रेणी में प्रति किलोमीटर 1 पैसा।
मेल, एक्सप्रेस और नॉन-एसी श्रेणी में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी की जाएगी।
रांची से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों के किराये में बढ़ोतरी
किराया वृद्धि का सीधा असर झारखंड से दिल्ली जाने वाले यात्रियों पर पड़ेगा। रांची–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का किराया करीब 23 रुपये तक बढ़ेगा।
संबलपुर–जम्मूतवी एक्सप्रेस में रांची से यात्रा करने पर लगभग 26 रुपये अधिक देने होंगे।
संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में रांची–दिल्ली के किराये में करीब 25 रुपये की वृद्धि होगी।
अन्य प्रमुख ट्रेनों में अनुमानित बढ़ोतरी
हटिया–बेंगलुरु एक्सप्रेस : लगभग 37 रुपये
रांची–हावड़ा क्रियायोग एक्सप्रेस : करीब 8 रुपये
रांची–हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस : लगभग 9 रुपये
रांची–कामाख्या एक्सप्रेस : करीब 24 रुपये
वंदे भारत एक्सप्रेस का नया अनुमानित किराया
रांची–हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस में 462 किलोमीटर की दूरी पर
सीसी (एसी चेयर कार) का किराया पहले 1160 रुपये था, जो अब बढ़कर लगभग 1169 रुपये हो जाएगा।
ईसी (एग्जीक्यूटिव क्लास) का किराया 2210 रुपये से बढ़कर करीब 2219 रुपये हो सकता है।
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यह सभी किराये अनुमानित हैं और अंतिम अधिसूचना के बाद इनमें मामूली बदलाव संभव है।
टाटानगर और आसपास के यात्रियों पर भी असर
किराया वृद्धि से टाटानगर से बिहार और दिल्ली जाने वाले यात्रियों की यात्रा महंगी होगी।
टाटानगर–बक्सर एक्सप्रेस (615 किमी) : 5 से 15 रुपये तक बढ़ोतरी
हावड़ा–स्टील एक्सप्रेस (250 किमी) : सीटिंग और एसी में करीब 5 रुपये
दुर्ग–आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस (540 किमी) : 5 से 10 रुपये
टाटानगर–छपरा थावे एक्सप्रेस (716 किमी) : 10 से 20 रुपये
दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (1400 किमी) : 15 से 30 रुपये तक किराया बढ़ सकता है।
यात्रियों को क्या रखना होगा ध्यान
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, किराया वृद्धि का उद्देश्य संचालन लागत और रखरखाव खर्च की भरपाई करना है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा से पहले नया किराया चार्ट जरूर जांच लें, ताकि टिकट बुकिंग के समय किसी तरह की असुविधा न हो।
कुल मिलाकर, 26 दिसंबर से लंबी दूरी की रेल यात्रा थोड़ी महंगी जरूर होगी, लेकिन 215 किलोमीटर तक के सफर पर यात्रियों को फिलहाल राहत मिलेगी।











