---Advertisement---

रेल यात्रियों को मिली सौगात; नामकुम और टाटीसिलवे स्टेशन पर इस एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव का शुभारंभ

On: January 15, 2024 6:12 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज़

रांची रेल मंडल के नामकुम एवं टाटीसिलवे स्टेशन पर “ट्रेन संख्या – 18624/18623 हटिया – इस्लामपुर – हटिया एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारंभ”

सोमवार को माननीय सांसद, श्री संजय सेठ एवं माननीय विधायक श्री राजेश कच्छप द्वारा मंडल रेल प्रबंधक श्री जसमीत सिंह बिन्द्रा की उपस्थिति में ट्रेन संख्या – 18624/18623 हटिया – इस्लामपुर – हटिया एक्सप्रेस ट्रेन को नामकोम एवं टाटीसिलवे स्टेशन पर ठहराव के पश्चात हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, तथा नामकोम एवं टाटीसिलवे स्टेशन पर “ट्रेन संख्या – 18624/18623 हटिया – इस्लामपुर – हटिया एक्सप्रेस” ट्रेनों के ठहराव का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री निशांत कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (योजना) श्रीमती श्रेया सिंह, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता श्री नीरज पंचाल, अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा नामकोम एवं टाटीसिलवे के गणमान्य नागरिक एवं यात्री उपस्थित थे।

इन ट्रेनों का हटिया एवं रांची स्टेशन पर परिवर्तित समय सारणी और नामकोम एवं टाटीसिलवे स्टेशन पर समय सारणी निम्नांकित है:-

ट्रेन संख्या 18624 हटिया – इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रेन का हटिया प्रस्थान 19:10 बजे, रांची आगमन 19:25 बजे प्रस्थान 19:35 बजे, नामकोम आगमन 19:46 बजे प्रस्थान 19:48 बजे, टाटीसिलवे आगमन 19:58 बजे प्रस्थान 20:00 बजे तथा मूरी आगमन 20:45 बजे प्रस्थान 20:50 बजे होगा। अन्य सभी स्टेशनों पर ट्रेन की समय सारणी पूर्ववत रहेगी।

ट्रेन संख्या 18623 इस्लामपुर – हटिया एक्सप्रेस ट्रेन का मूरी आगमन 06:05 बजे प्रस्थान 06:07 बजे, टाटीसिलवे आगमन 07:13 बजे प्रस्थान 07:14 बजे, नामकोम आगमन 07:24 बजे प्रस्थान 07:25 बजे, रांची आगमन 07:35 बजे प्रस्थान 07:45 बजे एवं हटिया आगमन 08:10 बजे होगा। अन्य सभी स्टेशनों पर ट्रेन की समय सारणी पूर्ववत रहेगी।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now