ख़बर को शेयर करें।

मुरी:- रेलवे सुरक्षा बल मुरी ने सतर्क ऑपरेशन के तहत एक व्यक्ति को 48 बोतल अवैध बियर के साथ गिरफ्तार किया। बताते चले की अमृत कुमार उम्र (21) वर्ष पिता पप्पू पासवान ग्राम सलारपुर दनियामा पटना निवासी दिन के करीब 3:30 बजे पीठ पर एक बैग टांगें और हाथ में थैला लिए हुए स्टेशन परिसर में प्रवेश किया और काफी जल्दबाजी में ट्रेन संख्या 12366 रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होने का कोशिश किया। उसी समय रेलवे सुरक्षा बल मुरी के टीम की नजर उस व्यक्ति पर पड़ी। पुलिस द्वारा शक के आधार पर उसकी बैग और झोला को चेक किया गया तो उसमें अवैध बीयर मिला। पुलिस द्वारा बियर संबंधित कागजात और लाइसेंस मांगने पर वह व्यक्ति कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। अवैध बीयर की कीमत लगभग ₹5040 बताई गई। पुलिस द्वारा अग्रसर कार्रवाई हेतु मद्य एवं निषेध विभाग को सुचित किया गया। चेकिंग अभियान में मुरी रेलवे सुरक्षा बल के अवर निरीक्षक पवन कुमार, बसंत मल्लिक ,आरक्षी एस के सिंह, फ्लाइंग टीम रांची के आरक्षी प्रदीप, हेमंत,डी के जीतरवाल मौजूद रहे।