ख़बर को शेयर करें।

मुरी:- रेलवे सुरक्षा बल मुरी ने गुरुवार के दिन गुप्त सूचना के आधार पर ट्रेन संख्या 15027 मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन से 36.65 किलो गांजा नारकोस ऑपरेशन के तहत बरामद किया। जिसकी कीमत लगभग 18 लाख 32 हजार 500 रूपये बताई गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग गैर कानूनी नशे की वस्तु मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन से लेकर जा रहे हैं। तत्पश्चात पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो टीमों का गठन किया। एक टीम रांची स्टेशन से जांच हेतु ट्रेन में चढ़ी और दूसरी टीम मुरी रेलवे स्टेशन पर तैनात थी। ट्रेन के मुरी पहुंचने पर दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से जब छापामारी शुरू किया तो ट्रेन के जनरल डिब्बा में बैठे दो पुरुष और दो महिला डरकर अपने सीट से उठकर छिपने का प्रयास करने लगे तभी पुलिस को उन चारों पर शक हुआ और शक के आधार पर उनको मुरी स्टेशन पर उतारा गया और इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारी को दिया गया। पुलिस अधिकारी की उपस्थिति में उन लोगों की बैग का जांच किया तो उसमें 22 पैकेट गांजा बरामद हुआ। पुछताछ करने पर उन लोगों ने अपना नाम लालवती देवी गोपालगंज (बिहार), सत कुमार गोपालगंज (बिहार), रिंकी देवी पश्चिम चंपारण बाघा (बिहार), भुवर यादव पश्चिम चंपारण बाघा (बिहार) निवासी बताया और कहा कि हम लोग गैर कानूनी तरीके से इसे बालनगीर (उड़ीसा) से खरीद कर अपने गांव ले जाकर एवं इसे बेचकर अपने स्वार्थ हेतु पैसा कमाते हैं। तदोपरांत गिरफ्तार अभियुक्तों को राजकीय रेल थाना मुरी को जप्त किए हुए गांजे के साथ कानूनी प्रक्रिया हेतु सौंप दिया गया। अभियुक्तों पर कांड संख्या 05/24 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अभियान में रेलवे सुरक्षा बल के थाना प्रभारी संजीव कुमार, उप निरीक्षक बसंत मल्लिक,पवन कुमार, प्रधान आरक्षी कुमार कौशल, एम एस मुंडा,महिला आरक्षी सोनी कुमारी, सिमरन कुमारी, सीआईबी रांची की टीम से उप निरीक्षक विकास कुमार, सहायक उप निरीक्षक अभिषेक कुमार, आरक्षी महेश कुमार, फ्लाइंग टीम रांची के हेमंत, प्रदीप और डी के जीतरवाल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *