---Advertisement---

रेलवे सुरक्षा बल मुरी ने ऑपरेशन नार्कोस के तहत ट्रेन से गांजा बरामद किया

On: August 9, 2025 7:01 AM
---Advertisement---

मुरी :-ऑपरेशन नार्कोस के तहत रेलवे सुरक्षा बल मुरी के द्वारा गुरुवार के दिन अल्लापुजा धनबाद एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13351) से लगभग 18.3 किलोग्राम गांजा बरामद किया। बरामद गांजे की कीमत लगभग एक लाख तिरासी हजार आंकी गई है। जानकारी के मुताबिक ट्रेन में एस्कॉर्ट ड्यूटी कर रहे सहायक अवर निरीक्षक लादुरा सवैयान अपने अन्य तीन सतर्क कर्मचारियों के साथ ड्यूटी में तैनात थे। इसी क्रम में ट्रेन मुरी स्टेशन पर रुकी और कोच संख्या एस-3 के दरवाजे पर दो लावारिस पिट्ठू बैग संदिग्ध अवस्था में पड़े हुए पाए गए। संदेह के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ट्रेन में सवार यात्रियों एवं ट्रेन से उतरने वालों से भी पूछताछ की परंतु किसी व्यक्ति ने बैग पर स्वामित्व का दावा नहीं किया। तत्पश्चात पुलिस के द्वारा दोनों बैगों की सावधानी पूर्वक जांच करने पर गांजा पाये जाने की संभावना हुई। मामले की जानकारी आरपीएफ के सहायक सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह एवं मुरी पोस्ट के प्रभारी संजीव कुमार को दी गई। सूचना मिलते ही अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बैग को खोला,जिसमें प्रतिबंधित पदार्थ गांजा पाया गया। रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा सभी औपचारिक कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए प्रतिबंध पदार्थ को जप्त कर राजकीय रेल थाना मुरी को सौंप दिया गया। पुलिस मामले को लेकर छानबीन कर रही है।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now