मुरी:- रेलवे सुरक्षा बल मुरी के द्वारा गुरुवार के दिन रात्रि 9:30 बजे ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर ट्रेन संख्या 18624 हटिया इस्लामपुर ट्रेन से ऑपरेशन सतर्क के तहत चिंटू कुमार, उम्र 19 वर्ष, पिता श्याम चंद्र शर्मा, ग्राम वजीदपुर, थाना घोसी, जिला जहानाबाद बिहार निवासी के पास से 12 बोतल अवैध शराब (ब्लेंडर प्राइड क्लासिक प्रीमियम व्हिस्की) के साथ गिरफ्तार किया जिसकी कीमत ₹12600 आंकी गई। बताते चले की उक्त व्यक्ति टाटीसिलवे स्टेशन से जनरल टिकट लेकर सफर कर रहा था। उसी दौरान उसके पीठ पर लदा बैग पर ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी की नजर पड़ी तो उसका बैग संदेहास्पद स्थिति में दिख रहा था। इसी क्रम में ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी के द्वारा पूछताछ करने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। तत्पश्चात इसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बल मुरी पोस्ट को दिया गया। जैसे ही ट्रेन मुरी जंक्शन पहुंची पुलिस द्वारा उससे शराब से संबंधित लाइसेंस या वैध कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया। परंतु वह किसी प्रकार का वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। मौके पर ही पुलिस ने शराब को जप्त करते हुए उसे हिरासत में ले लिया तथा मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग को न्यायिक प्रक्रिया हेतु अग्रसरित कर दिया। मौके पर रेलवे सुरक्षा बल के अवर निरीक्षक बसंत मल्लिक, पवन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, प्रधान आरक्षी बी एन सिंह, आर के सैथ, आरक्षी शुभम कुमार एवं राकेश कुमार वर्मा मौजूद रहे।