मुरी :-दक्षिण पूर्व रेलवे के मुरी जंक्शन स्थित लाइन नंबर दो पर बुधवार के दिन कोयला लोड किए हुए मालगाड़ी के डिब्बे से धुआ निकलते हुए देखा गया। रेल कर्मियों के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पाइप के सहारे राजकुमार महतो, मंटू महतो एवं उमेश मुंडा इत्यादि रेलकर्मियों के द्वारा पानी डालकर तुरंत धुंआ पर काबू पा लिया। इधर स्टेशन प्रबंधक राकेश कुमार से पूछने पर बताया कि मालगाड़ी बरकाकाना से हल्दिया जा रही थी। इस मौके पर कैरेज विभाग के कनिष्ठ अभियंता संदीप हेंब्रम भी मौजूद रहे।