---Advertisement---

रेलवे ने टिकट बुकिंग के इमरजेंसी कोटा नियमों में किया बदलाव, अब इस समय तक करना होगा आवेदन

On: July 24, 2025 4:56 AM
---Advertisement---

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने इमरजेंसी कोटा (EQ) बुकिंग के नियम बदल दिए हैं। नया नियम बीते बुधवार (23 जुलाई) से लागू हो गया है। रेलवे की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि इमरजेंसी कोटा टिकट के लिए अब यात्रियों को तय समय-सीमा के अंदर आवेदन करना होगा। सुबह 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक की ट्रेनों के लिए एक दिन पहले दोपहर 12 बजे तक आवेदन करना होगा। दोपहर 2:01 बजे से रात 11:59 बजे तक की ट्रेनों के लिए एक दिन पहले शाम 4 बजे तक आवेदन भेजना होगा। रविवार और सरकारी छुट्टियों की ट्रेन के लिए लास्ट वर्किंग डे में ऑफिस टाइम के अंदर आवेदन देना होगा।

इमरजेंसी कोटा रेलवे की एक खास व्यवस्था है, जो आपात स्थिति में यात्रियों को टिकट उपलब्ध कराती है। यह कोटा आमतौर पर सरकारी अधिकारियों, वरिष्ठ नागरिकों, मेडिकल इमरजेंसी, या विशेष परिस्थितियों वाले यात्रियों के लिए आरक्षित होता है। रेलवे ने कहा कि बदलाव के बाद वास्तविक यात्रियों को फायदा होगा और बुकिंग प्रक्रिया तेज होगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now