---Advertisement---

बारिश बनी आफत, रांची में भारी वर्षा के दौरान एक युवक पानी की तेज धार में बहा

On: October 1, 2023 4:14 PM
---Advertisement---

रांची: बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव के कारण झारखंड के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश हो रही है. बारिश की वजह से राजधानी की लगभग सभी सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं. ऐसे में रविवार को पानी की तेज धार में एक युवक बह गया. यह घटना राजधानी रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के सरईटांड की है. जानकारी के अनुसार, देव प्रसाद राम नाम का युवक घर लौटने के समय पानी की तेज धार में बह गया. देव प्रसाद नगर निगम के वेंडर मार्केट में काम करता था. रविवार को तेज बारिश के समय ही वह अपने बड़े भाई के साथ वापस घर लौट रहा था, इसी दौरान वह पानी की तेज धार की वजह से नाले में बह गया. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसे लेकर रांची के तीन थानों की पुलिस पानी में बहे युवक की तलाश में जुटी है. इसमें बरियातू, लालपुर और गोंदा थाने की पुलिस शामिल है.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now