---Advertisement---

सिसई: विधवा महिला के लिए आफत बनी बारिश, घर गिरा, मदद की लगाई गुहार

On: August 3, 2024 1:16 PM
---Advertisement---

सिसई (गुमला): 3 दिन से लगातार हो रहे भारी बारिश के कारण प्रखंड मुख्यालय स्थित ग्राम भदौली निवासी बिना देवी पति स्वर्गीय जनक केसरी का घर शनिवार की सुबह 4 बजे गिर गया है। पीड़िता बीना देवी ने बताया कि रात को सभी परिवार खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सो गए थे। मैं जिस कमरे में सोई थी, उस कमरे का पिछला हिस्सा गिर गया। अचानक मेरी आंखों खुली और किसी तरह घर से भाग कर बाहर आई। दूसरे कमरे में सो रहे लोगों को जगाया। तब तक घर का अगला हिस्सा भी भरभरा कर गिरने लगा। अचानक हुई इस हादसे में घर में रखी गई बर्तन, बक्सा, खटिया, अलमारी मिट्टी में दबाकर क्षतिग्रस्त हो गया।

पीड़िता ने बताया कि पति का मृत्यु 2009 में हो गया है। तब से आवास के लिए आवेदन कर रही है परंतु प्रखंड प्रशासन तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा उन्हें आवास नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने इस वर्ष अबूवा आवास योजना का आवेदन भरी है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 3230501रैंक 73 है इसके बावजूद आवास नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया की मैं बेहद गरीब परिवार से हूं। रहने के लिए कच्चा मकान था वह भी गिर गया । पीड़िता ने स्थानीय प्रशासन से आपदा प्रबंधन से क्षतिपूर्ति एवं स्थानीय विधायक से आवास दिलाने की गुहार लगाई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now