ख़बर को शेयर करें।

महुआडांड़ :-प्रखंड अंतर्गत महुआडांड़ में मूसलाधार बारिश से किसानों के चेहरे में खुशी लौट आई है। आषाढ़ माह में पर्याप्त मात्रा में बारिश होने से किसान चिंतित थे । सावन के पहले सप्ताह से बारिश नहीं होने से किसान बिछड़े नष्ट होते देख परेशान थे लेकिन तीन दिनों में हो रही अच्छी बारिश है किसान हर्षित है कोई धन रोकने कोई विचार उठाने तो कोई खेती करने की मेड ठीक करने में जुट गए हैं।

किसानों ने कहा बारिश नहीं होने से बढ़ रही थी बेचैनी:

प्रखंड के सभी किसान चिंतित हो रहे थे की बारिश इस बार भी नहीं होगी हालांकि इंदिरा भगवान की कृपा से अच्छी बारिश हुई है इस खेती की उम्मीद जगी है अवधारणा रोकने की स्थिति हो गई 3 वर्षों में इस बार लगता है की बारिश अच्छी होगी।

बारिश के बाद सड़कों एवं नाली की खोली पोल भंडार कोना जाने वाली सड़क तालाब में हुई तब्दील:-

भंडार कोना जाने वाली सड़क हर बारिश में तालाब में तब्दील हो जाती है आसपास के ग्रामीणों ने कई बार लिखित आवेदन दिए हैं सिर्फ आश्वासन मिला है। मुकेश जायसवाल बताते हैं कि बारिश की पानी की जल जमाव से संक्रमण का दर बढ़ जाता है और महुआडांड़ प्रखंड में पहले से भी मलेरिया का ज्यादा शिकायत है। बारिश का पानी हम लोग के आसपास के घरों में घुसने लगता है।

तीन दिन की लगातार बारिश से नही मिल रही है बिजली:

महुआडांड़ में एक तरफ गर्मी से राहत तो मिली हालंकि बिजली गुल है क्या कहते है बिजली विभाग

भारी बारिश से कई जगह तार में फॉल्ट आया है बनाने का काम किया जा रहा है!बिजली को ठीक करने का कार्य युद्ध स्तर में चल रहा है । बिजली की सप्लाई जल्द कर दी जायेगी ।

By JV

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *