---Advertisement---

अधिग्रहित  किये जा रहे भुमी के रैयतो ने की मनिका मे बैठक, फोरलेन सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित किये जा रहे जमीन का सरकार आठ गुणा मुआवजा दे: सुरेंद्र पासवान।

On: July 9, 2023 3:40 PM
---Advertisement---

लातेहार :- मनिका प्रखंड मुख्यालय समीप पंचफेड़ी चौक शिव मंदिर के प्रांगण मे रविवार दिन को एनएच 39मे बनने वाला फोरलेन सड़क से प्रभावित रैयतो की बैठक कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सह स्थानीय नेता सुरेंद्र पासवान की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया। उक्त बैठक मे मनिका प्रखंड से गुजरने वाला फोरलेन सड़क से प्रभावित रैयतो ने सरकार द्वारा दी जा रही जमीन के मुआवजा पर कड़ा ऐतराज जताया।

प्रभावित रैयतो ने कहा की उनकी भुमी को सरकार फोरलेन बनाने के लिए कौड़ी के दाम दे रही है। मुआवजा की राशि से उतनी दी जा रही है की वे घर के रहेंगे ना घाट के।प्रभावित भुमी के रैयतो की अध्यक्षता कर रहे स्थानीय व कांग्रेसी नेता सुरेंद्र पासवान ने कहा की लातेहार जिला चुंकी मेसो क्षेत्र के अंतर्गत आता है ।यहां के लोग अधिकत्तर एसी एसटी जाति के गरीब लोग रहते है ।अपनी जमीं पर खेती कर अपना जीविकोपार्जन चलाते है । फोरलेन बनाने मे उनकी भुमी का अधिग्रहण किया जा रहा है ।सरकार इसके बदले मुआवजा तो दे रही है ।पर उतनी नही दे रही जिससे वे पुनः कही जमीन खरीद कर अपना जीविकोपार्जन कर सके ।ऐसे मे उनकी सरकार से मांग है की फोरलेन बनाने के दौरान जितनी भुमी सरकार अधिग्रहण कर रही है ।सरकारी दर के आठ गुणा ज्यादा सरकार प्रभावित लोगो को मुआवजा की राशि दे ।यदि अधिग्रहण किया जा रहा जमीन का सरकार उचित मुआवजा नही देती है तो मनिका प्रखंड के रैयत चरणबद्ध संवैधानिक तरीको से आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे।

फोरलेन से प्रभावित भुमी के रैयतो की अगली बैठक लोहिया भवन मे आगामी सोलह जुलाई को रखा गया है ।जहां पर आंदोलन की रूप रेखा तैयार की जायेगी।मौके पर फोरलेन से प्रभावित भुमी के रैयत हरिहर प्रसाद यादव जितेंद्र प्रसाद यादव सीताराम यादव केश्वर पासवान नरेश यादव अजय कुमार गुप्ता मुनेश्वर यादव आनंद प्रजापति सेठा यादव विशाल पासवान राजन पासवान गणेश सिंह सहित कई लोग मौजूद थे ।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now