मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव प्रखंड क्षेत्र के बकोईया स्थित कनवास के समीप “में. राज लक्ष्मी फ्यूल'” पेट्रोल पंप का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया। मुख्य अतिथि सदर एसडीओ संजय कुमार पांडेय और राधाकृष्ण मंदिर के महंत केशव नारायण दास ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर पंप का शुभारंभ किया।
उद्घाटन से पूर्व महंत केशव नारायण दास ने विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके बाद एसडीओ संजय कुमार पांडेय, जिप उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव समेत अन्य अतिथियों का गुलदस्ता व साल भेंटकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जिप उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, पंप संचालक मारुति नंदन सोनी, हरिशंकर सोनी, अनिल साव, भगवान दत्त तिवारी, सतेंद्र तिवारी, बबलू पाठक, पिंकु सोनी, अवधेश सोनी, प्रसाद साव, बलराम मेहता, मनोज पांडेय, अनवार खां, प्रदीप कुमार सिंह, बलबीर सिंह, चंदन कमलापुरी, विरेंद्र सोनी, सोनू सोनी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
मझिआंव में “में. राज लक्ष्मी फ्यूल” पेट्रोल पंप का शुभारंभ, एसडीओ संजय पांडेय और महंत केशव नारायण दास ने किया उद्घाटन

