राजस्थान: डेढ़ बीघा जमीन 100 फीट नीचे धंसी,भूगर्भ विशेषज्ञ हैरान,रील बनाने की होड़,धारा 144 लागू
राजस्थान: बीकानेर जिले के लूणकरणसर तहसील क्षेत्र के सहजरासर गांव से एक हैरान करने वाली खबर आ रही है। जिसे भूगर्भ वैज्ञानिक भी हैरान बताई जा रहे हैं। जहां डेढ़ बीघा जमीन 100 फीट नीचे धरती के अंदर समा गई है और धीरे-धीरे यह और नीचे जा रही है। जिस जगह पर सोशल मीडिया पर रील बनाने वालों की और सेल्फी लेने वालों की भीड़ जुटाना लगी। खतरे को देखते हुए प्रशासन ने वहां धारा 144 लागू कर दी है
कुछ दिन पहले की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है भूमि के धंसने के बाद, परिदृश्य किसी विदेश की कोई जियोलॉजिकल साइट जैसा दिख रहा है। ऐसे में लोग यहां सेल्फी और रील बनाने के लिए आ रहे हैं। पुलिस यहां धारा 144 लागू कर दी है. जमीन धंसने के बाद बीकानेर जिला प्रशासन और भूगर्भ विशेषज्ञ अभी भी जांच कर रहे हैं.
लोगों का कहना है कि यहां बिजली गिरी है।
- Advertisement -